Bible quotes images बाइबल वचन इन हिंदी
परमेश्वर का वचन इन हिंदी
हे जवान, अपनी जवानी में आनन्द कर, और अपनी जवानी के दिनों के मनग रह; अपनी मनमानी कर और अपनी आंखो की दृष्टी के अनुसार चल। परन्तु यह जान रख कि इन सब बातों के विषय में परमेश्वर तेरा न्याय करेगा ।।
सभोपदेशक 11:9
परमेश्वर का वचन इन हिंदी
अपनी जवानी के दिनों में अपने सृजनहार को स्मरण रख, इस से पहिले कि विपत्ती के दिन और वे वर्ष आए , जिन में तू कहे कि मेरा मन इन में नही लगता | इस से पहिले कि सूर्य और प्रकाश और चंद्रमा और तारांगण अंधेरे हो जाए , और वर्षा होने के बादल फिर घीर जाए;
सभोपदेशक 12:1-2
परमेश्वर का वचन इन हिंदी
भोर को अपना बीज बो, और सांझ को भी अपना हाथ न रोक; क्योंकी तू नही जानता कि कौन सफल होगा, यह वा वह वा दोनों के दोनों अच्छे निकलेंगे।
सभोपदेशक 11:6
परमेश्वर का वचन इन हिंदी
मूर्खो के गीत सुनने से बुद्धिमान की घुड़की सुनना उत्तम है।
सभोपदेशक 7:5
परमेश्वर का वचन इन हिंदी
न तो दिन को धूप से, और न रात को चांदनी से तेरी कुछ हानि होगी।।
भजन संहिता 121:6
परमेश्वर का वचन इन हिंदी
उन को जाने दो: वे अन्धे मार्ग दिखाने वाले है: और अन्धा यदि अन्धे को मार्ग दिखाए, तो दोनों गड़हें में गिर पडे़गे।
मत्ती 15:14
परमेश्वर का वचन इन हिंदी
पर जो कोई इन छोटो में से जो मुझ पर विश्वास करते हैं, एक को ठोकर खिलाए, उसके लिये भला होता,कि बड़ी चक्की का पाट उसके गले में लटकाया जाता, और वह गहिरे समुद्र में डूबाया जाता।
मत्ती 18:6
परमेश्वर का वचन इन हिंदी
फिर तुम से कहता हुं कि परमेश्वर के राज्य में धनवान के प्रवेश करने से ऊंट का सूई के नाके में से निकल जाना सहज है
मत्ती 19:24