क्या आदम से पहले भी पृथ्वी पर कुछ लोग रहते थे?

     

         क्या आदम से पहले भी पृथ्वी पर कुछ लोग रहते थे? 



          आप सभी को  मसीह में  सलाम  में आपका स्वागत करता हूं और आज हम एक गंभीर सब्जेक्ट पर चर्चा करने वाले हैं और जैसा कि हम लोग बहुत बार बाइबल को पढ़ते हैं। 

और उससे बहुत सारे सवाल खड़े हो जाते हैं सबसे महत्त्वपूर्ण बात कि जो सवाल खड़े होते हैं वह ऐसे होते हैं जिनका जवाब कई बार हम लोगों को नहीं मिल पाता है।  

चाहे वह कोई स भी सवाल हो ऐसा जो आपको बाइबल के अंदर नहीं मिलता है और दूसरी बात यह है कि कुछ सवाल ऐसे होते हैं जिन सवालों के जवाब शायद बाइबल के अंदर हमारे आंखों के सामने होते हैं लेकिन हमने जो सीख लिया है जो समझ लिया है केवल उसी पर चर्चा करते हैं। 

उन्हीं सब में से एक सवाल यह था। आदम से के अलावा भी कोई और लोग थे तो यह एक ऐसा सवाल है जो बहुत ही इंपॉर्टेंट है।और मैं आपको इसके विषय में एक और खास बात बता दूं किय जो बाइबल है जो हमारे पास जो वचन दिया है यह नपा तुला और करीने से सजा करके रखा हुआ वो वचन है जहां पर परमेश्वर ने स्पे ली काम किया है या परमेश्वर ने जिस वंश को आगे बढ़ा कर के ब्लेसिंग देनी थी उस पर ना चर्चा है और इस पूरी दुनिया के अंदर केवल और केवल जो यह वंश है आदम के आदम से जो वंश चला है उसकी ही चर्चा यहां पर होती है।

अब आदम के भी बहुत सारे बेटे और बेटियां होते हैं जिनका जिक्र ना हम पढ़ते हैं। और जिनके बारे में हम जानते हैं और उसके अलावा उनकी संतानों की भी संताने होती हैं। और इस तरीके से एक लंबी फरिश्तय है लेकिन फिर भी उनमें से कुछ लोगों को चुन कर के परमेश्वर ने ब्लेस  किया और उसके बाद उनके वंश को आगे बढ़ाया तो आज हम चर्चा करने वाले हैं क्या आदम से पहले कुछ देश थे। 

         अगर देश थे तो इसका मतलब है कि उस सवाल का जवाब यहीं पर मिल जाएगा जो लोग ये कहते हैं कि आदम के अलावा और कोई इस दुनिया में नहीं था। आदम पहला व्यक्ति था। जबकि बहुत सारे लोग जो है बहुत सारे  जो ज्ञाता है बाइबल के ज्ञाता है उनका मानना ऐसा है जब वो बाइबल का अध्ययन करते हैं कि कोई एक दुनिया मतलब हो सकता है कि शायद कुछ लोग और भी हो। क्योंकि जिसका जिक्र बाइबल के अंदर है उसको हम कभी भी डिनायर सकते मैं किसी भी बात को सत्य या असत्य साबित नहीं करना चाहता। आदम की उत्पत्ति होती है  उत्पत्ति की पुस्तक उसके दो बाब और उसके सात पद के अंदर हम पढ़ते हैं और यहोवा ने आदम को भूमि की मिट्टी से रचा और उसके नथनल्लूर बन गया अब यहां से शुरुआत होती है।

 बाइबल की मतलब बाइबल के अंदर यहीं से एक क्रिएशन की तमाम शुरुआत जो है। फाउंडेशन जो है वो यहीं पर रखी है। लेकिन जैसे जैसे हम आगे जाते हैं। तो आगे जाने के बाद क्या होता है कि आदम के जीवन के अंदर जब ना घटनाएं घटित होती हैं बहुत सारी घटनाएं घटित होती है। चाहे वहा  हवा के द्वारा उस फल को खाया जाना हो या ना परमेश्वर के द्वारा ना उनको अदन की वाटिका से निकाला जाना हो। ऐसी बहुत सारी घटनाएं होती है फिर उसके बाद क्या है कि आदम के दो बेटे होते है। और उस बेटे का नाम  है।  केन  और हाबिल  है यानी दो बेटे होते हैं।

 केन और हाबिल  अब होता क्या है। कि सवाल यहीं से खड़ा हुआ था कि कैन ने जब हाबिल  को मारा। केन ने हाबिल  को क्या किया?  हाबिल को मारा, तो कैन ने जब हाबिल  को मार दिया, तो वह वहां से निकलकर के नोद नाम देश में चला गया।

 अब ये बड़ी इंपॉर्टेंट बात है। आप इसको पुरे ध्यान से पढेंगे तो आपके बहुत सारे सवालों के जवाब ना इस  बाइबल  के अंदर मिलने वाले हैं। जो भी क्वेश्चन आपके मन के अंदर आते हैं मैं ना कोशिश करूंगा कि बाइबल से ही ना आपको उसको ना बता पाऊं मैं यह नहीं कह रहा कि ना मैं सत्य हूं या ना कोई दूसरा व्यक्ति असत्य है। 

ऐसा नहीं कह रहा हूं लेकिन जो बाइबल के अंदर विवरण है मैं केवल उस पर चर्चा कर रहा हूं जिनको जिसको आपने पढ़ा तो है। लेकिन कभी उसको गौर से देखा नहीं,और उसको कभी भी ध्यान नहीं दिया। 


क्या आदम से पहले भी पृथ्वी पर कुछ लोग रहते थे? 

क्या आदम से पहले भी पृथ्वी पर कुछ लोग रहते थे?



      मैं जब उत्पत्ति की पुस्तक चार बाब के अंदर पढ़ता हूं तो चार बाब   के अंदर कुछ इस तरीके से मिलता है जब  केन हाब को मार देता है। तो परमेश्वर उससे पूछता है कि तेरा भाई कहां है, तो व कहता है कि मैंने क्या उसका ठेका ले रखा है। 

इस तरीके से बहुत सारी बातें शायद हो सकती है वहां पर मैं उसके बारे क्या बताऊं,  मुझे नहीं मालूम है इस तरीके से जब क्या बोलते हैं कि इंकार करना किसी भी सवाल का जवाब देने से इस तरीके से वहां पर बात हुई तो  परमेश्वर कहते तेरे भाई का लहू जो है पृथ्वी से ना चिल्ला रहा है,  परमेश्वर कहता है कि अब तुझे इसका दंड मिलेगा।

 और तब कैन ने यहोवा  से कहा,  चाहे तू भूमि पर खेती करे तो भी उसकी पूरी उपज फिर तुझे ना मिलेगी इसके चार के 12 पद को मैं पढ़ रहा हूं तब कैन ने यहोवा से कहा मेरा दंड सहने से बाहर है देख तूने आज के दिन मुझे भूमि पर से निकाल निकाला है। और मैं तेरी दृष्टि की आड़ में रहूंगा और पृथ्वी पर बहुते बत और भगोड़ा रहूंगा और जो कोई मुझे पाएगा मुझे घात करेगा। 

     बहुत ही इंपोर्टेंट बात है,  जो कोई मुझे पाएगा वह मुझे क्या करेगा घात करेगा यानी मुझे मार डालेगा अब यहां पर एक सवाल खड़ा होता है। आदम है हवा है उसके दो बेटे केन और हाबिल, अब केन भी है और हाबिल  भी है। तो केन और हाबिल  में से केन ने हाबिल को मार दिया। अब यहां पर बचा कौन केवल एक केन। 

अब यह जो आदम  और हवा है यह  ना उसको नहीं मारेंगे क्योंकि वो तो उनका बच्चा है। अब यह क्या है कहां जा रहा  नोद नाम देश में व उसको भगा दिया। मतलब नोद नाम देश में वो जाकर के बस गया तो यह डर किससे रहा है। 

     सवाल खड़ा होता है। आदम पहला व्यक्ति ही है,  तो मुझे यहां पर कुछ ना ऐसा बाइबल के अकॉर्डिंग कह रहा हूं मैं ये नहीं कह रहा कि क्योंकि ना मैंने देखा है ना मेरे ना पुरखा ने देखा है ना उनके पुरखा ने देखा है हमें नहीं मालूम है मैं इस पर भी ना क्योंकि उत्पत्ति की पुस्तक को कैसे लिखा गया। 

    उत्पत्ति की पुस्तक को मूसा ने कैसे लिखा जबकि वह 15 साल लगभग 1500 साल बाद है ना,  पैदा होता है तो उसका एक क्रम था किस तरीके से लिखा वो भी है ना,  मैंने उसमें बताया है कि आप उसको देख पाएंगे कि किस तरीके से 1500 साल के बाद में उत्पत्ति की पुस्तक को मूसा लिखते हैं 

        बहुत सारी बातें क्लियर हो सकती हैं आपको जब है ना, आप गौर से उसको पढ़ेंगे और सुनेंगे तो उसके बाद है ना परमेश्वर कहते है।

तब  केन ने यहोवा से कहा मेरा दंड सहने से बाहर है, देख तूने आज के दिन मुझे भूमि पर से निकाला है। मैं तेरी दृष्टि की आड़ में रहूंगा और भूमि पर बहुते बहत और भगोड़ा रहूंगा। जो कोई मुझे पाएगा मुझे घात कि घात करेगा।  

                     इस कारण यहोवा ने उससे कहा, अब  इस बात को  यहां पर मैं बाइबल से अलग नहीं पढ़ रहा हूं यहीं पर लिखा है जो लोग है ना,  बाइबल को ना ये कहते हैं कि यहां पर ऐसा लिखा है यहां ऐसा लिखा है तो मैं भी यहीं पर यही बोल रहा हूं कि यहां पर ऐसा लिखा है।

         आप उसको देखे पढ़े सुने समझे तो यहां पर लिखा है कि इस कारण यहोवा ने उससे कहा,  जो कोई व्यक्ति कैन को घात करेगा। उससे सात गुना पलटा लिया जाएगा और यहोवा ने कैन के लिए एक चिन्ह ठहराया ऐसा नहीं हो कि उसे पाक के कोई मार डाले।

           बहुत ही इंपोर्टेंट बात है कि उसे देख कर के उसको मार डाले और फिर सवे पद में वो कहता है तब केन यहोवा के सम्मुख से निकल गया। और नोद नाम देश में जो अदन के पूर्व की ओर है रहने लगा।

     अब बड़ा इंपॉर्टेंट बात होती है यहां पर कि नोद नाम देश जो अदन के पूर्व में है, वह जाकर के वह रहने लगा। क्या किसी भी व्यक्ति के बगैर कोई देश की कल्पना की जा सकती है। और जब वहां पर कुछ है ही नहीं कोई व्यक्ति रहता ही नहीं है। 

        तो उसको तो जंगल बोला जाएगा, देश नहीं बोला जाएगा, जब पृथ्वी पर कोई मानव ही नहीं है। जैसा कि है ना, लोग कह रहे किना उससे पहले कुछ नहीं तो मैं मैं कह रहा हूं कि, परमेश्वर ने कैसे सृष्टि को रचा है, यहां पर आदम की वंशावली से हम लोग जानते हैं कि, उसकी जो ना करुणा है, उसकी दया है उसका प्रेम है किस तरीके से एक वंशावली पर बनता चला गया।

    परमेश्वर से प्रेम करें परमेश्वर ने आपको और मुझको तो पैदा किया है यह तो बात सत्य है। परमेश्वर का अस्तित्व है यह बात सत्य है। परमेश्वर है हमारे बीच में काम करता ह। यह भी बात सत्य है। अब वो कौन पैदा हुआ और कौन पैदा नहीं हुआ, इससे कोई मतलब नहीं निकल है। अगर आप और मैं इस बहस में पड़ गए तो यह सब कुछ ना उल्टा पुल्टा हो जाएगा। 

और शायद हमारे जीवन के अंदर जो चीज हमें मिलनी चाहिए वोह चीज हमें नहीं मिलेगी। तो वो कहते कि अदन के पूर्व की ओर रहने लगा।  जो नोद नाम देश में अब देखि यहां पर एक देश का नाम आता है, नोद नाम देश क्या इससे पहले देशों का नाम आया है कभी पढ़ा बाइबल के अंदर, पढ़ा कभी  नोद नाम देश का नाम  इससे पहले किसी देश का नाम आया है जबकि है ना, यह बड़ा ही विचित्र सी बात लग रही होगी आपको।

    मैं बाइबल से ही पढ़ कर के बता रहा हूं कहीं अलग नहीं बता रहा हूं। मैं इस कहानी को बता रहा हूं,  क्योंकि बाइबल से ही है ना बाइबल में क्या लिखा है कैसे लिखा है और इसका मतलब क्या है मैं क्वेश्चन पर क्वेश्चन कर सकता हूं क्योंकि लेकिन मुझे आत्मिक स्तर पर उसको समझना पड़ेगा ।अगर मैं एक आम व्यक्ति के जैसे इसको पढ़ूंगा।

     तो मुझे इसमें बहुत सारी खामियां नजर आती हैं। बहुत सारी ना कमियां मुझे दिखाई देने लगती हैं। और है ना, मुझे सवाल जवाब है ना, उल्टे सीधे मेरे जहन के अंदर आने लगेंगे लेकिन मैं उस एंगल पर कभी भी नहीं पढ़ता। 

        मैं जानता हूं कि परमेश्वर को कभी भी मैं ठट्टे में नहीं उड़ा सकता और इस तरीके से हमें जिद भी नहीं कर सकता कि नहीं बस यह बात जो मैं कह रहा हूं यही सत्य है।

 क्योंकि मैं भी परिपक्व नहीं हूं इस दुनिया के अंदर जिस दिन मैं परिपक्व हो गया तो शायद मनुष्य रूप मेरा नहीं रह जाएगा। क्योंकि कोई भी से इस पृथ्वी के ऊपर परिपक्व नहीं हो सकता है। यह बाइबल बताती है। हम में से हर एक व्यक्ति कोई ना कोई गलती हमेशा करता रहता है।

           मैं केवल यह कहानी नहीं बता रहा हूं या ना इस  नोद नाम देश के  हमने यहां पर देखा, नोद नाम देश को क्या इससे  पहले जब हम देखते हैं कि आदम को परमेश्वर ने बनाया उत्पत्ति दो उसके सात पद के अंदर तो बिल्कुल स्पष्ट है। वहां पर हम उसको डिनायर ने आदम को भूमि की मिट्टी से रचा और उसके नथनल्लूर परना चलूंगा और इन्हीं पदों के अंदर वो बातें छुपी हैं जिन बातों को आपने कभी ना शायद गौर से समझा ही नहीं या कभी ध्यान नहीं दिया होगा।

     लेकिन आज ना शायद आपके ना आंखों से वो जो पर्दा है वो शायद हट जाए और इस बात पर कभी डिस्कशन ना करें कि आदम से पहले कोई दुनिया थी या नहीं थी। आदम से पहले कोई मनुष्य था या नहीं था। क्योंकि मैं उसके विषय में ना तो मैं यस कहूंगा ना नो कहूंगा, क्योंकि मैंने उसको नहीं देखा जो बाइबल में लिखा है मैं केवल उस पर यकीन करता हूं और उस पर विश्वास करता हूं। मैं उसको प्रूफ भी नहीं कर रहा हूं और मैं उसको डिनायर रहा हूं मैं दोनों ही बातों में है ना, क्योंकि मैं मेरा ये सब्जेक्ट नहीं है।

 आप लोगों कोई समझ में आए कि बाइबल को जब भी पढ़े तो एक ही बात पर ठहर ना जाए।  यानी कि एक गड्ढे के में जैसे मेंडक है। और उसमें अगर वह है तो सोचता है वही दुनिया है उसके बाद है ना, तालाब भी होता है नहर भी होती है, बड़ी महानदी भी होती है, और उसके बाद समुद्र भी होता है, सब चीजें होती हैं। तो एक मेंढक जहां पर है वह केवल वही की बात सोचेगा उसके आगे की दुनिया के बारे में नहीं सोच रहा है।

         इसलिए आपको ऐसा नहीं सोचना चाहिए आप और मुझको ना एक अलग एंगल पर सोचना पड़ेगा और वो है बिबल एंगल और परमेश्वर के आत्मा की अगवाई में होकर के परमेश्वर के वचन को पढ़ेंगे तो आपको समझ में आएगा। 

हम देखते हैं आठवें पद के अंदर यहोवा परमेश्वर ने पूर्व की ओर अदन देश में एक बाटिका लगाई और वहां आदम को जिसे उसने रचा था रख दिया,  बहुत ही इंपॉर्टेंट बात है यहां पर पूर्व की तरफ अदन के अंदर यानी अदन देश भी है कुछ बाइबल में ट्रांसलेशन आया अदन देश और कुछ बाइबल के अंदर आया है। अदन में  यानी अदन के अंदर या अदन देश में पूर्व की तरफ अब पूर्व की तरफ अब ये पूरी सृष्टि के अंदर नहीं लगाइए, अदन एक जगह है ना, वहां पर थी।

    अदन मान लो यहां पर  इसका ट्रांसलेशन इस बाइबल के अंदर मैं देख रहा हूं यहां पर देश आया है, और दूसरी बाइबल के अंदर जब मैं इसको देखता हूं, तो दूसरी बाइबल के अंदर देश नहीं दिया है, तो ट्रांसलेशन का भी कई बार है ना, आपको फर्क मिल सकता है। उसका भी है ना, आप ध्यान रखें।  दूसरी बाइबल के अंदर लिखा है तब यहोवा परमेश्वर ने पूर्व की ओर अदन में एक बाटिका लगाई और उसमें आदम को जिसे उसने बनाया था रखा। 

       अब देखिए दो बाइबल है हमारे  पास में, या हिंदी की दो बाइबल मैं पढ़ रहा हूं और दोनों के अंदर अलग-अलग ट्रांसलेशन है तो यहां पर आपको फर्क चाहिए कि हिब्रू बाइबल को ना, पढ़े. आप हिब्रू में जाए या  हिब्रू से जो नाम जो उसका विशेष रूप से जो सटीक अनुवाद है या ट्रांसलेशन है, उसमें जाए। तो आपको शायद मिलेगा आप हिंदी के शब्दों पर कभी भी तर्क तर्क ना करें।

    क्योंकि हिंदी में वो शब्द ना हमें हमारे लिए ट्रांसलेट हुए हैं, जो हमारे जो ज्ञानी पुरुष थे जिन्होंने भी ट्रांसलेशन किया है जो बातें हमें कुछ समझ में आ जाएं,  यानी हमारी समझ में परमेश्वर की जो भूमिका है, परमेश्वर के जो कार्य हैं परमेश्वर के जो सीरत है और सूरत है वो हमारे समक्ष आ जाए और हम उसको समझ पाए। 

         तो यहां पर लिखा है कि यहोवा परमेश्वर ने पूर्व की ओर अदन देश में एक बाटिका लगाई। वहां आदम को जिसे उसने रचा था रख दिया। यहां पर एक बाइबल के अंदर देश लिखा है, और एक बाइबल के अंदर क्या लिखा है अदन के पूर्व में मतलब पूर्व दिशा के अंदर एक बाटिका लगाई अब है ना, यहीं से ना शुरुआत होती है उस दुनिया की जो दुनिया की मैं बात कर रहा हूं अब यहां पर आप देखेंगे कि यहां पर क्या-क्या दिया है और किन बातों को आपने अनदेखा किया किन बातों को आपने कभी भी समझा समझने की कोशिश नहीं की होगी।

    कि आखिर यह है क्या, क्योंकि उस पर कभी चर्चा करने का विषय ही नहीं है, वो चर्चा करने का विषय नहीं होता तो इसलिए कभी भी किसी भी बात पर ना बहस ना करें, किसी से भी अच्छा रहेगा क्योंकि है ना, हम परमेश्वर के वचन पर बहस नहीं कर सकते या अपनी जिद पर नहीं अड़ सकते, अगर कोई व्यक्ति कुछ बात बोल रहा है तो है ना,  उसको सुनना चाहिए और उसके बाद है ना, हमें क्या करना चाहिए कोई भी व्यक्ति हो एक्स वाई जड कोई भी व्यक्ति हो उसको सुनिए अगर अच्छा लगता है तो उसको ग्रहण कर लीजिए, अच्छा नहीं लगता है तो आना आप उस पर  चिंतन मनन ना करें ज्यादा बेटर रहेगा। 

       शुरुआत में देखा कि केन वो नोद नाम देश के अंदर कैसे गया,  नोद नाम देश आया कहां से, केन  उसकी पत्नी कहां से आई तो इसका ये जो सब्जेक्ट है ये बड़ा है ना विचित्र है, और बड़ा गंभीर है, इसको ना इसके ऊपर कभी बहस ना करें तो ज्यादा बेहतर है,  उसके आगे नव पद प यहोवा परमेश्वर ने भूमि से सब भाती के वृक्ष जो देखने में मनोहर और जिनके फल खाने में अच्छे थे उगाए। बाटिका के बीच में जीवन के वृक्ष को और  भले और बुरे के ज्ञान के वृक्ष को भी लगाया,  हम अब यहां पर दो वृक्ष की बात हो रही है,  इस बाइबल के अंदर जीवन के वृक्ष को और भले और बुरे के उसको दोनों वृक्ष की बात है ना,  यहां पर देखने के लिए मिल रही है ठीक है।

उस वाटिका को सींचने के लिए एक महानदी अब यहां से शुरू होती है,  कहानी जो है ना, बहुत ही महत्त्वपूर्ण है। इसको समझ लिया तो आप समझ लीजिए या यहां पर देख रहे हैं उस बाटिका को सींचने के लिए अदन में पूर्व की तरफ एक बाटिका लगाई गई है।

     पूर्व साइड में ना कि पश्चिम में,  ना उत्तर में ,ना दक्षिण में, पूर्व की साइड यानी कि एक कॉर्नर पर है, इसको बोल सकते हैं, एक कॉर्नर पर यानी पूर्व की साइड में, घर के चार कोने हैं, तो चार कोने में पूर्व पश्चिम उत्तर दक्षिण होते तो वहां पर स्पष्ट लिखा है कि पूर्व की साइड में, एक क्या लगाई गई है? बाटिका लगाई, बाटिका को सींचने के लिए एक महानदी अदन से निकली अब अदन से निकली। 

इसका मतलब यह बाटिका में से नहीं निकली, बाटिका को सींचने के लिए अदन से, अब व कितना बड़ा क्षेत्र है इस क्षेत्र पर भी चर्चा हो सकती है इस क्षेत्र की भी गणना हम करने की कोशिश कर सकते हैं। भैया कितनी बड़ी होगी कितने किलोमीटर की होगी कितना होगा येना अलग अलग लोगों के सब्जेक्ट हो सकते हैं,  उस पर गणना चर्चा कर सकते हैं।

 लेकिन वहां पर लिखा है महानदी अदन से निकली और वहां से आगे बहकर चार धाराओं में हो गई, अब ये चार धाराओं का मतलब जो है, यहां  से शुरू होता है कि अब एक भी है यहां पर

 और चार भी है ध्यान रखें एक भी है, चार भी है दो वृक्ष भी हैं,  बहुत ही इंपॉर्टेंट बात बताने जा रहा हूं नंबर नंबर्स यहां पर दिए हैं लेकिन हिडन है और उसको आप समझिए मैं नंबर्स की बात आज नहीं कर रहा हूं मैं केवल उस बात को पॉइंट पर बात कर रहा हूं। पहली धारा का नाम क्या है पिसन है और पिसन जो है यह क्या है यह वही है जो हविला नाम के सारे देश को जहां सोना मिलता है।  घेरे हुए बहुत ही घूम गई खोपड़ी क्यों घूम गई उसका कारण बता रहा हूं मैं क्योंकि अभी तक आदम जो है बना नहीं है। 

आदम है आदम मनुष्य की उत्पत्ति तो हो गई है, लेकिन हवा नहीं बनी है, अभी अभी तक हव्वा को नहीं बनाया है अभी केवल और केवल आदम को बनाया है, और यहां पर  तो हव्वा भी नहीं है और केवल आदम है अकॉर्डिंग टू द बाइबल यानी बाइबल के अनुसार मैं बता रहा हूं मैं बाहर से कहीं नहीं ले रहा हूं जो बाइबल के अंदर लिखा है यहां पर  पहली धारा का नाम पिसन है वही है जो हरा नाम के सारे देश को जहां सोना मिलता है। घेरे हुए हैं अब हविला नाम के देश को ये पिसन जो नदी है जो महानदी से जो चार नदी निकल रही है, हविला नाम के देश को मतलब उसमें देश के सारे देश को घेरे हुए है यानी एक देश हो गया क्लियर हो रहा है। 

      एक अदन देश हो गया और एक हो गया क्योंकि अदन एक बाइबल में ट्रांसलेशन दिया है देश और है ना, यहां पर भी है ना हविला जो देश का नाम दिया है आगे है ना बहुत सारा जिक्र दिया है हविला का? कूस का? असूर का? ये यहां पर है ना लेकिन पहले क्यों है  आखिर यह देश कहां से आए। 

     सब्जेक्ट है ये कहां से आए  देश उसके बारे में विचार करें अगर विचार करना है तो अन्यथा ना विचार करना बंद करें और केवल और केवल परमेश्वर यहोवा भरोसा रखे, जो मेरी और आपकी आत्मा को बचा सकता है और उसको नष्ट कर सकता है व्यर्थ के विचारों में हम हमें नहीं खोना चाहिए। 

     जहां सोना जहां मिलता है उस देश का चौखा सोना चोखा होता है वहां मोती और सुलेमानी पत्थर भी मिलते हैं दूसरी नदी का नाम यह है, 

 दूसरी नदी का नाम गिहोन है यह वही है जो कूस के सारे देश को घेरे हुए, अब कूस का सारा दे अब ये कूस कौन है बड़ा एक और सवाल खड़ा हो जाता है।

 अब यहां पर कूस देश कौन सा है. कूस के सारे देश को और तीसरी नदी का नाम जो है हिदकेल है और हजल भी बोलते हैं इसको हिदकेल और हज हजल कई बाइबलो में हजल आया है कई बाइबलो में हिदकेल आया है ठीक है ये वही जो असूर के पूर्व की ओर बहती है अ पूर्व की ओर बहती है असुर के पूर्व की ओर बहती है मतलब ये तीन जो देश है यहां पर ना दिखाई देते हैं। 

यानी तीन अंक यहां पर दिखाई दे रहा है चौथे देश का कोई नाम नहीं दिया है।चौथा देश यानी कि अदन ही बात नजर आता है अदन तो पहला ही देश है अदन से तो निकल रही है और ये इन तीन देशों के अंदर जा रही है। 

    चौथी नदी का नाम फरात है यहां पर फरात नदी दिया है बाकी ना देश का नाम नहीं दिया है बिल्कुल क्लियर हो रहा है यहां पर कितनी नदियां हैं .एक नदी है उसकी धाराएं कितनी निकली व आगे जाकर के कितनी नदियों में बट गई चार नदियों में बट गई, एक कहां चली गई हविला नामक देश की तरफ चली गई, एक कहां चली गई कूस नामक देश की तरफ चली गई, वो पूरे उन दोनों को घेरे हुए हैं लेकिन ये जो तीसरी नदी है यह हिदकेल जो है या हजल जो है यह नदी वही असुर के पूर्व की ओर बहती है, यह पूरे देश में नहीं पूर्व की तरफ बहती है, मतलब पूर्व के पूर्व पूर्वी क्षेत्र में बहती है, अब यह तो बड़ा विचित्र सी बात लग रही है, यहां पर और यही से छुपा है वह रहस्य जो नोद का रहस्य ना वो यहीं पर छिपा हुआ है।

        ध्यान रखें  नोद जो है यहीं पर छिपा हुआ है।  यहोवा परमेश्वर ने आदम को लेकर अ दिन की वाटिका में रख दिया कि वह उसमें काम करे और उसकी रक्षा करे तब यहोवा परमेश्वर ने आदम को यह आज्ञा दे कि तू इस बाटिका का के सब वृक्षों का फल खा बिना खटके खा ले सकता है पर भले या बुरे के ज्ञान का वृक्ष है उसका फल तू कभी नहीं खाना क्योंकि जिस दिन तू उसको फल को खाएगा उसी दिन मर जाएगा ।

   यह आदम को आज्ञा दी उसको ना हिदायत दी कि ऐसा नहीं करना अब यहां से शुरू होती है 18वां पद जो है  ये रखना बहुत जरूरी है फिर यहोवा परमेश्वर ने कहा, आदम का अकेला रहना अच्छा नहीं है। जब उसको रख दिया अदन की वाटिका में उसके बाद वो कहते है कि अकेला रहना अच्छा नहीं मैं उसके लिए एक सहायक बनाऊंगा।

 जो उससे मेल खाए और यहोवा परमेश्वर भूमि में से सब जाति के बनेले पशुओं और आकाश के सब हाथ माथ के पक्षियों को रचकर आदम के पास ले आया और देखे कि उसका क्या-क्या नाम रखता है, और उसने जो जो नाम रखे वो रख दिए फिर उसके 21वें पद के अंदर देखते हैं इसके दो के 21 में वहां पर लिखा तब यहोवा परमेश्वर ने आदम को भारी नींद में डाल दिया और जब सो गया तब उसने उसकी एक पसली निकालकर उसकी संति मास भर दिया और यहोवा परमेश्वर ने उस पसली को उससे उसने आदम में से निकाली थी स्त्री बना दिया और उसको आदम के पास ले आया और आदम ने कहा अब यह मेरी हड्डी की हड्डियों में की हड्डी है और मेरे मास में का मास है सो इसका नाम नारी होगा क्योंकि वह नर में से निकल निकाली गई।

                   है क्लियर हो रहा है यहां पर बिल्कुल क्लियर कि अभी तक ना कोई बच्चा पैदा नहीं हुआ है क्योंकि आदम अकेला है लेकिन उससे पहले हविला अदन देश का नाम नजर आता है उससे पहले  आपका हविला देश का नाम नजर आता है उससे पहले कुस देश का नाम नजर आता है उससे पहले  असूर देश का नाम याद नजर आता है जो बाइबल  बताती है।

            यह परमेश्वर का वचन बता रहा है मैं नहीं कह रहा हूं अभी तक तो है ना हवा पैदा भी नहीं हुई है हवा को बनाया नहीं गया है हवा को रचा नहीं गया है लेकिन उससे पहले ही यहां पर देखते हैं कि इन देशों का नाम है अगर वहां पर ना कुछ इसका मतलब देश है तो वहां पर कुछ तो होगा।

           तभी तो है, कुछ ना कुछ जहां कुछ ना कुछ बातें छिड़ जाती हैं कुछ ना कुछ बातें हो जाती हैं तो मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को नजर समझ आ गया होगा कि किसी भी बात पर हमें बहस नहीं करनी चाहिए लेकिन मेरा मानना ऐसा है कि शायद उससे पहले कोई एक अलग से दुनिया बनाई होगी जो परमेश्वर को मालूम है और परमेश्वर ने फिर से एक नई दुनिया को रचा होगा और वो शायद ईश्वरीय दुनिया रही होगी ईश्वरीय लोग रहे होंगे।


                                                      परमेश्वर आपको आशीषित करें 



Latest
Next Post
Related Posts